दिल्ली से फुलवारी अपने घर आया सॉफ्टवेयर इंजिनियर निकला कोरोना पॉजिटिव
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा इलाज
इंजीनियर बेटे के संपर्क में आये माता-पिता का भी लिया गया सैम्पल

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिल्ली से अपने घर पहुंचा, जिसकी जांच सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से उसके गांव में हडकंप मच गया। 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटे को कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उसके माता-पिता को भी कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया है, साथ ही जिला प्रशासन एहतियातन सिमरा गांव को बैरिकेटिंग करने की व्यवस्था में जुट गयी है। बीडीओ फुलवारी ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार सिमरा निवासी युवक दिल्ली में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जॉब करता है, उसे तबियत खराब होने की आशंका हो रही थी। इसके बाद वह अपने घर फुलवारी के सिमरा दिल्ली से ट्रेन से इसी माह 14 जून को पहुंचा और सीधे होम क्वारंटाइन में चला गया। यहां घर में उसके माता-पिता ही मौजूद थे। इसके बाद युवक ने स्वयं ही आरोग्य सेतु एप के जरिये जांच कराने के लिए संपर्क साधा, जिसमें उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने की सलाह दी गयी। इसके बाद अपनी स्कॉर्पियो से पिता के साथ युवक एनएमसीएच पहुंचा और अपनी ट्रेवल हिस्ट्री बताते हुए कोरोना टेस्ट कराया। कोरोना टेस्ट का सैंपल देने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक वापस अपने घर सिमरा लौट गया। कोरोना संक्रमित युवक ने बताया कि उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज से सोमवार की देर रात बताया गया कि उसका कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है, तब वह नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने पहुंचा, साथ में उसके माता-पिता भी आये थे, जिनका भी कोरोना जांच के सैम्पल लिए गये हैं। अब जानीपुर थाना पुलिस भी सिमरा गांव में पहुंची और चिन्हित इलाके में बैरिकेटिंग और अन्य एहतियातन कार्रवाई में जुटी है। वहीं जिला स्वस्थय समिति और पीएचसी फुलवारी के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी सिमरा में चहलकदमी बढ़ा दिया है।

