ECR : सोमवार को 23 हजार यात्रियों को लेकर रवाना हुई 18 स्पेशल ट्रेनें
हाजीपुर। सोमवार को पूर्व मध्य रेल के 10 स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, हावड़ा सहित देश के अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए कुल 18 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। आज चलायी गयी इन स्पेशल ट्रेनों से नई दिल्ली, मुंबई, पूणे, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, हावड़ा आदि स्टेशनों के लिए लगभग 23 हजार यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ की।
दानापुर स्टेशन से टाटा, बेंगलुरू, पूणे तथा सिकंदराबाद के लिए सर्वाधिक 04 स्पेशल ट्रेनें खुलीं जबकि दरभंगा से अहमदाबाद, नई दिल्ली एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इसी तरह पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल एवं मुजफ्फरपुर से दो-दो एवं जयनगर, पाटलिपुत्र, रक्सौल एवं सहरसा से एक-एक स्पेशल ट्रेनें क्रमश: अमृतसर, लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं नई दिल्ली के लिए खुलीं। आज सबसे अधिक 6120 यात्री नई दिल्ली के लिए जबकि 1724 यात्री लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए रवाना हुए। इसी तरह रांची के लिए 2160, हावड़ा के लिए 2023, अहमदाबाद के लिए 3212, अमृतसर के लिए 2095, टाटा के लिए 1838, सिकंदराबाद के लिए 1766, बेंगलुरू के लिए 1203, पूणे के लिए 818 तथा अमृतसर के लिए 2095 यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ की।


