भागलपुर : एनएच-80 की महादुर्दशा को ले लालू ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
मनमानी-अनियमितता व व्यापक हेराफेरी के साथ-साथ करोड़ों के घोटालों की जांच कराने की मांग

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। बिहार के भागलपुर जिला स्थित एन एच-80 की महा दुर्दशा और इन्हें दुरुस्त करने हेतु सकारात्मक पहल करने के अनुरोध को लेकर ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भागलपुर के उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा उर्फ लालू शर्मा ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर प्रेषित की है। प्रेषित पत्र में श्री शर्मा ने बताया है कि पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा और चर्चित जिला भागलपुर की सीमा पड़ोसी राज्य झारखंड और बंगाल से पूरी तरह जुड़ी हुई है, जहां एनएच-80 की महादुर्दशा के कारण वर्षों से लाखों लोग और हजारों व्यापारी व बुनकर परिवार आदि तबाह और बर्बाद होते आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि एनएच-80 के निर्माण में लगातार वर्षों से धांधली मची हुई है, इनमें घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। कभी एनएच-80 के नाम पर तो कभी उसके जीर्णोद्धार के नाम पर और कभी उसकी मरम्मत के नाम पर सरकारी-गैर सरकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियों की मनमानी, अनियमितता और व्यापक हेराफेरी यहां के अखबारों में सुर्खियां बनकर नजर आती रहती हैं। उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े अधिकारी व देश-विदेश के पर्यटक यहां आते हैं, जो सड़क की दुर्दशा देखकर दूर से ही चले जाते हैं।
जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि आज भारत सरकार आत्मनिर्भर होने का नारा लोगों को दे रही है, परंतु जहां सड़क ही नहीं है, वहां इंडस्ट्रीज-उद्योग, कल-कारखाने आदि कैसे संभव हो सकता है और बगैर सड़क के आत्मनिर्भरता की बातें करना बेईमानी सी लगती है।
अपने इस पत्र के माध्यम से उन्होंने भागलपुर के व्यापारिक संगठन ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से अनुरोधपूर्वक यह मांग किया है कि भागलपुर के व्यापार-उद्योग जगत को बढ़ावा देने एवं वर्तमान परिपेक्ष में यातायात की दुर्दशा के कारण हो रहे बड़े नुकसान को ध्यान में रखकर शीघ्रता शीघ्र एनएच-80 का चतुर्भुज विकास एवं जीर्णोद्धार किये जाएं, ताकि बंगाल-झारखंड व आसाम के व्यापारियों का रुझान भी इस क्षेत्र में उद्योग लगाने के प्रति बढ़े। उन्होंने भागलपुर के इस एनएच-80 की दुर्दशा पर संज्ञान लेकर इस दिशा में हुए मनमानी-अनियमितता एवं व्यापक हेरा-फेरी के साथ-साथ करोड़ों रुपए के हुए घोटालों की जांच देश के सक्षम जांच एजेंसी से कराने की भी मांग की है।

