December 8, 2025

कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र : मौकापरस्त और वादाखिलाफी करने वाले नेता की होगी हार तय

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के स्नातक बेरोजगार, वित्तरहित व अतिथि शिक्षक समेत अधिवक्ता व चिकित्सक के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोग इस बार हर विवेकशील होकर मतदान करेंगे। उक्त बातें कोसी स्नातक निर्वाचण क्षेत्र के संभावित राजद उम्मीदवार डॉ. नितेश यादव ने कही। उन्होंने कहा कि कोसी स्नातक क्षेत्र की सेवा वह नेता बनकर नहीं बल्कि सदैव बेटा बनकर करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने सदैव अपने इन अभिभावकों के हक-हकूक के लिए अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने बताया कि अब उनके ये अभिभावक किसी भी सूरत में किसी के झांसे में नहीं आएंगे और न ही अब वे भावना में आकर मतदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि आजतक कोसी स्नातक के निवर्तमान एमएलसी डॉ. एनके यादव ने स्नातकों के लिए अपने छह वर्षों के कार्यकाल में छह प्रश्न भी सदन में नहीं उठा सके। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के लिए एनके यादव ने जो वादे किए उनमें क्रमश: चौदह जिले में स्नातकों के लिए भवन बनवाना, स्नातकों के लिए काउंसिलिंग सेंटर खुलवाना, ईईटी, एम्स जैसे संस्था का निर्माण करवाना आदि वो सारे वादे सिफर और हवा-हवाई साबित हुए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर एनके यादव ने कोसी स्नातक क्षेत्र के लोगों को झांसे में रख उन्हें ठगने का कार्य किया है।
डॉ. नीतेश ने गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नेताओं से सावधान होने की अपील करते हुए उन्होंने यकीन और पूरे विश्वास के साथ कहा कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का पूरा आशीर्वाद और जनसमर्थन हमारे साथ हैं। निश्चित रूप से इस बार मौका परस्त और वादाखिलाफी करने वाले नेताओं की हार और मेरी जीत तय है।

You may have missed