January 24, 2026

पटना में फिर कोरोना विस्फोट, 5 बच्चों समेत 14 नए संक्रमित मिले

पटना। पटना जिला में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पहली रिपोर्ट में कोरोना के 14 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। 14 मिले कोरोना पॉजिटिव में पांच बच्चे भी शामिल हैं, जिसमें 3 साल से लेकर 14 साल के बच्चे शामिल हैं। मसौढ़ी से पांच, अथमलगोला से तीन, पंडारक से दो और पटना, गोपालपुर, महाराज घाट व नौबतपुर से एक-एक कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 316 हो गई है। बिहार की राजधानी कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भागलपुर के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है। हालांकि, इसमें से 228 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अब तक पटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके पहले शुक्रवार को जक्कनपुर थाने में तैनात होमगार्ड जवान और बीएन कॉलेज के एक छात्र समेत छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें से तीन रामजीचक दीघा और एक नौबतपुर की बच्ची है। शुक्रवार को जिले में संक्रमितों के संपर्क में आए कुल 14 लोगों का नमूना लेकर जांच को भेजा गया।

You may have missed