December 8, 2025

फतुहा : दो भारी वाहनों की टक्कर में गई ई-रिक्शा चालक की जान

फतुहा। शुक्रवार दोपहर फैक्ट्री मोड़ के पास दो भारी वाहनों की टक्कर हो गई। टक्कर के क्रम में एक ई-रिक्शा दब गयी। जहां इस घटना में ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं ई रिक्शा चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल पीएचसी में पहुंचाया। पटना ले जाने के क्रम में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान दियारा क्षेत्र के बहरामपुर निवासी साधु दास के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक फतुहा शहर में ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। दोनों वाहन घटना के बाद घटनास्थल से मौका देखते ही निकल गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही है।

You may have missed