पटना : साली ने जीजा से शादी करने से किया इनकार तो जीजा ने मार दी गोली
फतुहा (संजय भूषण)। शुक्रवार की सुबह पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में ससुराल आए एक युवक ने अपनी नाबालिग साली पर गोली चला दी। गोली युवती के कमर के निचले हिस्से में लगी। गोली लगने से युवती गंभीर रुप से जख्मी हो गयी। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और आरोपी जीजा को दबोच जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी जीजा को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर जख्मी युवती के परिजनों ने उसे तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया लेकिन उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी युवती की पहचान डुमरी गांव निवासी स्व. सोटन यादव की 15 वर्षीय पुत्री सुगनी कुमारी के रुप में हुई है। वहीं आरोपी जीजा शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव निवासी कोमल यादव है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा गोली भी बरामद किया है।
बताया जाता है कि आरोपी कोमल यादव की शादी 7-8 साल पहले सुगनी के बड़ी बहन रीता देवी के साथ हुई थी। रीता देवी से तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। लेकिन लंबी बिमारी से ग्रसित रहने के कारण कोमल यादव की पत्नी रीता देवी का पिछले साल मृत्यु हो गई। इसके बाद से ही आरोपी कोमल यादव अपनी साली सुगनी कुमारी से विवाह करने के लिए सुगनी के साथ-साथ ससुराली परिजनों पर दबाव बनाने लगा। इसी क्रम में कोमल यादव अपनी आॅटो लेकर गुरुवार की शाम अपने ससुराल डुमरी गांव पहुंचा तथा साथ में लाए देशी कट्टे को आॅटो में छुपा दिया। रात्रि में सगुनी के परिजनों से विवाह कराने को दबाव बनाता रहा लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह वहीं ससुराल में सो गया। सुबह होते ही सगुनी कुमारी घरेलू कार्य के तहत मिट्टी लाने बगल के खेत में जैसे ही गयी, आरोपी जीजा पीछे से वहां पहुंच गया और साथ चलने की जिद करने लगा। जब सगुनी ने साथ जाने से इंकार किया तो वह देशी कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दिया। संयोग था कि गोली उसके पीठ के तरफ कमर के निचले हिस्से में लगी, अन्यथा अन्य जगह पर गोली लगने से उसकी जान भी जा सकती थी। इस संदर्भ मे जख्मी युवती के भाभी उर्मिला देवी ने आरोपी कोमल यादव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने उसके आॅटो भी जब्त कर लिया है।


