गोपालगंज-महिला की मौत पर सस्पेंस बरकरार,पुलिस ने एक को लिया हिरासत में, हत्या या आत्महत्या की उलझन

गोपालगंज।गोपालगंज जिले के अन्तर्गत भोरे थाना क्षेत्र के बाल शुक्ल टोला के वार्ड नंबर 7 से एक ताजा मामला,जहां एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। यह घटना रविवार की बताई जा रही है।वहीं घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची भोरे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया ।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत महिला के सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वैसे घटना के बाद से ही परिवार के सभी लोग घर छोड़ फरार हो गए हैं।
मृत महिला के परिजनों कि माने तो परिवारिक कलह से तंग आकर पुत्री ने की आत्महत्या।
मृत महिला के चाचा नाथू राम के अनुसार आज से 2 दिन पूर्व घरेलू विवाद को लेकर सास और बहू के बीच रकझक हुई थी।
इसकी सूचना मिलने के बाद मेरे बड़े भाई सहदेव राम पुत्री के घर गये और परिजनों के साथ बैठकर बातचीत कर मामले को शांत कराया।24 घंटे के बाद दूर के रिश्तेदारों ने तबीयत बिगड़ने की सूचना दी जब हम लोग पुत्री के घर पहुंचे।तो जमीन पर पड़ी पुत्री का शव हम लोगों को मिला, सवाल यह है कि यह
हत्या हैं या आत्महत्या सस्पेंस बरकरार है।

वही मृत महिला के आत्महत्या पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।घटना रविवार की बताई जा रही है बताया जाता है कि परिवारिक कलह को लेकर महिला ने घर में रखे कीटनाशक दवा को खाकर अपनी जान दे दी है।बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा।

मामले मे मृत महिला के सास लखिया देवी को हिरासत में लिया गया है घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है,

You may have missed