बिहार : अपराधी सीपू पटेल की गोली मारकर हत्या, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

सासाराम। बिहार के सासाराम जिले में सोमवार सुबह एक अपराधी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक अपराधी सीपू पटेल के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं। घटना करहगर थाना क्षेत्र के हलुनी गांव में घटी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपराधी सीपू पटेल की पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी। रोहतास जिले में सीपू के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं। सीपू पर गोलीबारी, लूट और रंगदारी समेत कई केस दर्ज हैं। 15 दिन ही पहले उसने सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी। सीपू की कई लोगों के साथ दुश्मनी भी थी। पुलिस के अनुसार अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि अपराधियों ने किन कारणों ने सीपू की हत्या की है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस बात की आशंका है कि आपसी विवाद के चलते अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

You may have missed