December 8, 2025

बिहार : स्नान करने के दौरान पोखर में डूबने से चार बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। तेतरिया के राजेपुर थाना क्षेत्र के नरहा शिवमंदिर के निकट पोखर में स्नान करने के दौरान एक साथ चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। सभी बच्चे एक ही गांव के थे। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक बच्चों में भाग्य नारायण राम का दस वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, बिगन राम का दस वर्षीय पुत्र रवि किशन कुमार, सुखलाल राम का नौ वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, गरीब राम के दस वर्षीय पुत्र कन्हाई कुमार है। सभी हनुमान नगर गांव के रहने वाले हैं। हादसे की खबर जैसे ही गांव में मिली ग्रामीण और परिजन दौड़ कर पोखर के पास पहुंचे। इसके बाद बच्चों के शव को पानी से निकाला गया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ चार बच्चों की हुई मौत से गांव में मातम का माहौल है। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

You may have missed