December 7, 2025

भाजपा की वर्चुअल रैली के जवाब में बिहार युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा

पटना। भाजपा की वर्चुअल रैली की पूर्व संध्या पर बिहार युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। वर्चुअल रैली की जवाब में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी है। एनडीए के 13 साल बिहार बदहाल अभियान के तहत युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने अमित शाह से 13 तीखे सवाल पूछे हैं। गुंजन का कहना है कि यह विहंगम दृश्य है। लॉकडाउन से सबसे अधिक कष्ट बिहारी प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को हुआ है। नीतीश-मोदी सरकार ने इन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया और अब इनकी लाशों पर जश्न मना रही है। आखिर किस बात का जश्न, सासाराम की सुनीता देवी को हुई पीड़ा का जश्न या ज्योति के साईकिल चलाने का जश्न? क्वारंटीन सेंटर में दाने-दाने को मोहताज मजदूरों की भुखमरी का जश्न या फिर अस्पताल में एक मरीज के साथ हुए बलात्कार का जश्न? भाजपा के नेताओं ने बिहार की खुशियों का कत्ल कर दिया है। इस बार बिहार की जनता हर एक आंसू और खून के कतरे का हिसाब लेगी। गुंजन पटेल ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर यह अभियान जमकर वायरल हुआ है। बिहार के हर एक कोने से लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। हजारों की संख्या में लोगों ने अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल इस मुहिम में हिस्सा लिया है और एनडीए की 13 सालों की बदहाली पर सवाल दागे हैं।

You may have missed