ऑनलाइन 2 लाख ऋण लेंने के लिए ऑनलाइन आवेदन,सूचना जन सम्पर्क विभाग के क्लर्क को लगाया 73 हजार का चूना

फुलवारीशरीफ।पटना में ऑनलाइन ऋण में पैसा देने के बहाने सूचना जन सम्पर्क विभाग के सूचना लिपिक को फ्राड कम्पनी ने 73 हजार 200 का चूना लगाया है। इस मामले में फुलवारी शरीफ थाना में देर रात मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही थी। ऑनलाइन 2 लाख ऋण लेंने के लिए ऑनलाइन पैसा बाजार में आवेदन कर बुरे फंसे गए सूचना जन सम्पर्क विभाग के सूचना लिपिक को लग गया 73 हजार 200 का चूना । पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है ।

सतीश कुमार सूचना जन सम्पर्क विभाग में सूचना लिपिक हैं और फुलवारी शरीफ के चौहरमल नगर में रहते हैं। 20 मई पैसा बाजार फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड को ऑनलाइन दो लाख ऋण के लिए आवेदन किये थे । नौ दिन बाद वाट्सएप पर 29 मई को अप्रूवल लेटर आया की 2400 रुपये मंगा गया। जो अकाउंट भेजा था उसमें 2400 डाल दिये। जीएसटी का पैसा दो बार बार 5500 5500 डाले । जीएसटी का पैसा ग्यारह हजार डालने के बाद कहा गया कि एक एग्रीमेंट लेटर आया । फिर 14 हजार 600 मांगा गया जो अकाउंट में ही फिर डाले । इसके बाद भी उनसे मांगा गया ऋण दो लाख नही मिला। इसके बाद जब सम्पर्क किये तो कहा गया कि ओपके आवेदन रिजर्व बैंक ने पेंडिंग में चला गया है । इसके बाद कहा गया को 22 हजार 600 डालिये। इसके बाद फिर उसी अकाउंट में 22 हजार 100 और फिर 500 डाले । उसके बाद कहा गया कि एक बार मे ही 22 हजार 600 डालना था लेकिन आपने दो बार मे डाला है । इसके बाद फिर 22 हजार 600 एक बार मे ही अकाउंट में डाले। उसके बाद 29 मई को ही पैसा बाजार फाइनेंस कंपनी के मैनेजर नवीन कुकरेजा से बात हुई थी तो कहा गया कि जल्द ही चला आएगा आपके आपके अकाउंट में दो लाख का ऋण । पीड़ित सतीश ने बताया कि अप्रूवल लेटर पर शिखा दुबे का साइन हुआ था।मैनेजर नवीन ने कहा की आपका आवेदन पेंडिंग हो गया है अब आपको 26 हजार नौ सौ डालने को कहा गया तब मुझे शंका होने लगी । इसके बाद शिखा दुबे जे बात किये की हमे दो लाख का ऋण लेना था और आपने करीब 73 हजार दो सौ हमसे जमा करा लिए ये क्या चक्कर है । इसके बाद विवाद बढ़ा और बार बार हमसे यही कहा जा रहा है कि 26 हजार जमा करना होगा तब ही आपके आवेदन पर ऋण स्वीकृत किया जाएगा । सतीश कुमार ने बताया कि उसके बाद नवीन कुकरेजा से बात नही हो पाई । उन्होंने मोबाइल बन्द कर दिया । शिखा दुबे से 7044175628 पर बात होती थी लेकिन अब कोई दूसरा लड़का कॉल रिसीव करने के बाद भी शिखा दुबे से बात नहीं करा रहा है।मैनेजर नवीन कुकरेजा का मोबाइल नम्बर 7044164382 भी लगातार बन्द आने लगा तब फुलवारी शरीफ थाना में देर रात आवेदन देकर मामला दर्ज करके न्याय की गुहार लगाई गईं है । थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।