December 7, 2025

04 जून को 82 प्रतिशत स्पेशल ट्रेनें अपने नियत समय पर चलीं

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा 04 जून को 82 प्रतिशत स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियत समय पर किया गया। विदित हो कि महाप्रबंधक ललितचंद्र त्रिवेदी ने संबंधित उच्चाधिकारियों को निर्देष जारी कर रखा है कि संरक्षा और यात्री सुरक्षा के साथ-साथ समय पालन को बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
इसी क्रम में बीते कल पूर्व मध्य रेल द्वारा 82 प्रतिशत मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को उनके नियत समय पर चलाया गया। मंडलवार देखा जाए तो 04 जून को दानापुर मंडल में समय पालन सबसे अधिक 94 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसी तरह धनबाद मंडल में 92 प्रतिशत स्पेशल ट्रेनों को उनके नियत समय पर चलाया गया। सोनपुर मंडल द्वारा भी समय पालन को बनाए रखा गया और 89 प्रतिशत मेल-एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को उनके निर्धारित समय-सारणी पर चलाया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 73 प्रतिशत तथा समस्तीपुर मंडल में लगभग 70 प्रतिशत स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से खुलीं-पहुंचीअथवा यहां से गुजरी।

You may have missed