December 7, 2025

खबरें फतुहा की : दो गुटों में मारपीट, चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, कबीर की जयंती मनी

आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट
फतुहा। गुरुवार की शाम पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के जानकी टोला में आपसी विवाद के तहत दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान असमाजिक तत्व के लोगों ने फायरिंग भी की। हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन मारपीट व फायरिंग कर सभी आरोपी भाग निकले। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है, लेकिन मामले की छानबीन की जा रही है।

चोरी की एक बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार
फतुहा। बीती रात्रि पुलिस ने नयका रोड के पास से चोरी की एक बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नालंदा जिले के कराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव निवासी बिजेंदर कुमार व नीतीश कुमार है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक चोरी की बाइक को एक दूसरे गिरोह के साथ डील करने के लिए नयका रोड पर इकठ्ठा हुए थे। जब संदिग्ध अवस्था में देख गश्ती कर रहे खुद थानाध्यक्ष ने जब सबको घेरा तो एक गिरोह के लोग फरार हो गए। लेकिन डील करने आए दोनों युवक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिए गए। इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दी है।

कबीर की 622वीं जयंती मनाई गई

फतुहा। शुक्रवार को कबीर मठ में कबीर की 622वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कबीर मठ परिसर में महंथ परमानन्द दास के नेतृत्व में कबीर पंथियों ने हवन किया तथा मानव समाज व देशहित में कोरोना से मुक्ति पाने की कामना की। हवन के बाद कबीर की प्रतिमा की आरती की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान साधु संतों ने मास्क लगा तथा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए कबीर की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना भी किया। महंथ परमानन्द दास के अनुसार अभी मानव को कोरोना से मुक्ति पाने में उर्जा लगानी चाहिए ताकि लोग इसके संक्रमण से मुक्ति पा सके।

You may have missed