परसा के फतेहपुर में घर में पकड़ी गयी शराब की बड़ी खेप, मकान सील
फुलवारी शरीफ। पटना के परसा बाजार थाना के फतेहपुर गांव में एक मकान में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है। गुप्त सुचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने फतेहपुर में जितेन्द्र यादव के मकान में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया। बताया जाता है कि शराबबंदी के बाद मोटी कमाई के लालच में आकर जितेन्द्र ने नवनिर्मित मकान में शराब रखवाने की हामी भर दी। धंधेबाजों ने इस मकान से आसपास के इलाके में शराब के शौकिनों को होम डिलीवरी करना शरू कर दिया, जिसकी चर्चा पुलिस के कानों तक पहुंच गयी। आबकारी विभाग के पुलिस पदाधिकारी प्रकाश ने बताया कि फतेहपुर में जितेन्द्र यादव के मकान से 50 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। अविनाश ट्रेडर्स लिखे इस मकान को सील कर दिया गया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों की माने तो फुलवारी शरीफ थाना के हिन्दुनी मिशन रोड में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढ़ों में भी शराब की खेप छिपाकर राखी जा रही है। डिमांड होने पर धंधेबाज रस्सी के सहारे पानी में डुबो कर रखे गये शराब को निकाल कर बेचने के लिए ले जाते हैं और फिर बचा हुआ शराब वापस पानी में ही छिपा कर रख दिया जाता है।


