December 7, 2025

खबरें फुलवारी की : जिप अध्यक्ष के रिश्तेदार के घर से बाईक चोरी, लड़की से छेड़खानी

जिला परिषद अध्यक्ष के रिश्तेदार के घर से बाईक चोरी
फुलवारी शरीफ। पटना के जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी के रिश्तेदार के घर गौरीचक के लहलादपुर से बाईक चोरी हो गयी। इसकी तस्वीर इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज में भी कैद हो गयी है। पीड़ित रत्नेश ने बताया कि उनके घर के आगे जहां से बाईक चोरी हुई है वहीं कई दूसरी गाड़ियां भी लगी थी। एक बाईक पर चोर आये और उनकी बाईक लेकर पटना-गया मुख्य मार्ग की ओर फरार हो गये। इसकी शिकायत गौरीचक थाना में की गयी है। रत्नेश ने बताया कि उनकी चोरी गई बाईक होंडा साईंन ग्रे कलर की है। इससे पूर्व डेढ़ साल पहले भी उनकी एक स्प्लेंडर बाईक चोरी हो गयी थी, जो पटना सिटी चौक इलाके से बरामद हुआ था। वहीं एक साल पहले उनकी बोलेरो भी घर के पास से ही चोरी हो गयी है, जो अब तक नहीं बरामद हो पाया है। परिजनों का कहना है कि कोई गिरोह या आदमी उनके घर पर लगा हुआ है, जो बार-बार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। थानेदार नागमणि ने बताया कि चोरी गयी बाईक का पता लगाया जा रहा है।

शौच को गयी लड़की का हाथ पकड़ खींचने लगा खेत में, शोर मचाने पर मनचला हुआ फरार
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के वक्त खेत में गयी लड़की के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। घटना एक जून की बताई जा रही है। लोकलाज के चलते पीड़ित परिवार ने थाना में शिकायत नहीं किया, उसके बाद मनचले ने परिवार का जीना हराम कर दिया। इसके बाद बुधवार को पीड़ित लड़की परिजनों के साथ गौरीचक थाना आकर मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। लड़की ने पुलिस को बताया है कि एक जून की शाम वह शौच के लिए बधार में गयी थी, जहां स्थानीय मनचला युवक भरत कुमार ने गलत नियत से उसका हाथ पकड़ कर खेत में खींचने लगा। उसके शोर मचाने पर मनचला फरार हो गया। थानेदार नागमणि ने बताया की छेड़खानी की शिकायत मिली है। पुलिस आरोपित मनचले की गिरफ्तारी के लिए जुट गयी है।

You may have missed