December 7, 2025

मंत्री श्याम रजक ने फुलवारी प्रखंड जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ की बैठक

फुलवारी शरीफ। बुधवार को उद्योग मंत्री सह फुलवारी विधायक श्याम रजक नें अपने आवास पर फुलवारी प्रखंड जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की। इस दौरान सभी पंचायत अध्यक्षों नें मंत्री के समक्ष अपनी-अपनी बातों को रखा। साथ ही पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
इस मौके पर मंत्री श्याम रजक ने पंचायत अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्तागण ही पार्टी की असली ताकत हैं। संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को लगातार अपनी सक्रियता बनाए रखनी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शराबबंदी, एससी/एसटी उद्यमी योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, 7 निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कौशल विकास, स्वयं सहायता भत्ता जैसी तमाम योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। पर्यावरण संरक्षण हेतु जल जीवन हरियाली अभियान को सरकार ने एक अभियान का रूप दिया है। लघु जल संसाधन द्वारा आहार-पईन की उड़ाही की जा रही है। ऐसे में आपलोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सच्चे सिपाही की तरह सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। बैठक में पार्टी के सभी पंचायत अध्यक्षों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। साथ ही पंचायत अध्यक्षों को मंत्री द्वारा नेम प्लेट भी दिया गया। बैठक में फुलवारी प्रखंड जदयू के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, फुलवारी विधानसभा प्रभारी कमलेश सिंह सहित फुलवारी प्रखंड के तमाम पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।

You may have missed