अर्जित चौबे ने अर्थव्यवस्था सुधारने पर पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर काम करने का किया आह्वान
भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने अनलॉक-1 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने की पहल की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और बताया कि प्रधानमंत्री ने कॉन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच हमें देश के लोगों के जीवन को तो बचाना ही है, साथ ही साथ अर्थव्यवस्था को स्थिर भी करना है। कोरोना संकट से निपटने के लिए किए जा रहे पीपीई किट के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजाना अब देश में तीन लाख पीपीई किट बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तीन महीने के अंदर ही सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री खड़ी कर दी गई है।
इस बाबत अर्जित चौबे ने बताया कि अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए पीएम मोदी लगातार प्रयासरत हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत अपनी ग्रोथ को जल्द वापस पा लेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच उनके द्वारा 74 करोड़ लोगों के घर राशन पहुंचाया गया है। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने गरीबों को आठ करोड़ से ज्यादा गैस सिलेंडरों को उनके घरों तक फ्री में पहुंचाया है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टरों के कर्मचारियों के खातों में ईपीएफ में सहायता की है। भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर लाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पांच चीजें बहुत जरूरी हैं। ये पांच चीजें हैं- इंटेंट, इनक्लूजन, इन्वेस्टमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इनोवेशन। इस पर अर्जित ने कहा कि चाहे वो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग हो या कृषि इन 5 आयाम को ध्यान में रखकर कार्य करने से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। मन की बात में भाजपा नेता देवकुमार पांडे, अभय घोष सोनू, शक्ति केंद्र प्रमुख दिनेश मंडल, तापस चटर्जी, प्रमोद चौधरी, गौरव जैसवाल, रंजन चौधरी, मुन्ना सिंह, सुधीर चौधरी, अरुण चौबे आदि प्रमुख रूप से थे।


