नालंदा : दूध भरा टैंकर पलटा, दूध लूटने में जुटे रहे ग्रामीण
नालंदा। बिहार के नालंदा जिले के भागनबीघा में मंगलवार सुबह दूध का टैंकर पलटने से सड़क पर दूध की नदी बह गई। हादसे में टैंकर के ड्राइवर को चोट लगी, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। वह खुद ही टैंकर से बाहर निकला और फरार हो गया। वहीं दूध लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने अपने घरों में रखी सारी बाल्टियां दूध से भर ली।
मिली जानकारी के अनुसार नालंदा के भागनबीघा स्टेट हाइवे-20 पर सुबह एक दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। टैंकर पलटते ही सड़क पर दूध की धारा बहने लगी। फिर क्या था लोगों ने टैंकर चालक को बचाने की जगह दूध लूटने के लिए टैंकर की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर लोग दूध लूटते रहे। घरों में रखे बाल्टी से लोग दूध लूटकर ले गए। यही नहीं ग्रामीणों ने पाइप लगाकर टैंकर से दूध निकाल लिया। इस दौरान लोग दूध लेने के लिए एक-दूसरे से धक्का-मुक्की भी करते दिखे। दूध से भरा टैंकर पटना से बिहारशरीफ की तरफ जा रहा था। घटना की सूचना मिलते के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। सड़क पर टैंकर पलटने से बिहारशरीफ-पटना मुख्य सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हजारों लीटर दूध सड़क किनारे बने नाले में भर गया।


