विधायक ने किया सैंडिस कंपाउंड में किये जा रहे योजना कार्यों का निरीक्षण, किया आश्वस्त

भागलपुर। स्थानीय विधायक अजीत शर्मा द्वारा मंगलवार को भागलपुर स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत भागलपुर के हृदय स्थल मानी जाने वाली सैंडिस कंपाउंड में हो रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सदस्यों ने निर्माण कार्य में हो अनियमितता का विस्तार से विधायक के संज्ञान में दिया। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि यदि कोई भी कार्य होता है तो उसका डीपीआर एवं कार्य का पूर्ण विवरण बोर्ड पर जनहित में प्रदर्शित किया जाना अतिआवश्यक है, जो यहां पर देखने को नहीं मिल पा रहा है। समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि इस सैंडिस कंपाउंड में खेल का एक स्टेडियम, जिम, लॉन टेनिस, बी का पार्क भी है, जिसके लिए संस्था के सदस्यों से विचार विमर्श कर उनकी सलाह का भी अनुपालन होना चाहिए।
एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव एवं सदस्यों ने भी विधायक के संज्ञान में दिया कि यह मैदान फुटबॉल एवं एथलेटिक्स के लिए पूर्व से ही चिन्हित है और स्मार्ट सिटी की योजना में सीमा क्रिकेट की ही चर्चा है, जो कि स्मार्ट सिटी में फुटबाल एवं एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के लिए मैदान में 400 मीटर के ट्रैक के साथ स्टेडियम का भी निर्माण हो, जिससे खिलाड़ियों को भी ये सुविधा मिल सके। विधायक श्री शर्मा ने एसोसिएशन के सदस्यों की बात सुनकर भागलपुर स्मार्ट सिटी को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की तथा उनको यहां की स्थिति की जानकारी दी और इसके निष्पादन के लिए अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने विधायक से यह भी आग्रह किया कि जिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी मद से एक ऐसा स्टेडियम का निर्माण हो, जिसमें सभी खेलों का समावेश हो सके और जिससे सभी खेलों के खिलाड़ियों को लाभ मिले सके। विधायक ने सदस्यों को सभी समस्याओं के निष्पादन हेतु आश्वस्त किया।
निरीक्षण के दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, रवीन्द्रनाथ यादव, ओमप्रकाश उपाध्याय, नवीन कुमार सिंह, दिलीप राय अमर कुमार गोयनका, रवि कुमार, विरेन्द्र सिंह, गुंजन ठाकुर सुखदेव यादव इत्यादि उपस्थित थे।
