ईएमआई तथा बिजली बिल पर राहत दे सरकार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने की मांग

पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने लॉक डाउन के कारण देश में मौजूदा आर्थिक संकट को लेकर मध्यमवर्ग के समस्याओं की ओर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि लॉक डाउन का सर्वाधिक दुष्प्रभाव गरीबों श्रमिकों के साथ साथ मध्यम वर्ग के लोगों को मिला है। उच्च आय वर्ग के लोग लॉक डाउन के दौरान भले ही आर्थिक मंदी से ग्रसित रहे हों।मगर उनके वर्तमान हालात इतने बदतर नहीं हो सके हैं कि उनका जीवन-यापन मुश्किल हो जाए। जबकि निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सरकारी सहायता घोषित की गई है।अब निम्न आय वर्ग के लोगों को केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा घोषित सहायता मानकों के अनुरूप मिलती है अथवा नहीं यह तो कुछ दिनों में पता हीं चल जाएगा । मगर देश का मध्य वर्ग विशेषकर बिहार जैसे राज्यों में मध्यवर्ग की जनता के ऊपर तो मानो आर्थिक कष्टों का पहाड़ टूट पड़ा हो।ईएमआई के माध्यम से अपने जनजीवन को सामान्य बनाने वाले मध्यम वर्ग की जनता आज इस कठिन परिस्थिति में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि मैंने पूर्व में भी मध्य वर्ग के आर्थिक कठिनाइयों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली बिल तथा माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के ईएमआई से राहत दिलाने की मांग की थी।जिसपर अब तक सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि कोरना को लेकर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के कारण देश की आर्थिक हालत एकदम मंद पड़ गई है ऐसी स्थिति में मध्यमवर्ग बिजली बिल तथा फाइनेंस कंपनियों के इएमआई देने में पूरी तरह अक्षम है।ऐसे हालात में सरकार को माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को निर्देश जारी करना चाहिए की एक साल तक की ईएमआई वसूली स्थगित करें।उन्होंने कहा कि कोरोना महा आपदा की घड़ी में बिहार सरकार बिजली बिल वसूल रही है। जो कि सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक है।जब कारोबार ही पूरी तरह से ठप्प रहा तो आदमी बिजली बिल कहां से देगा।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को 3 माह का बिजली बिल माफ कर देना चाहिए तथा आगे के 3 माह के बिजली बिल की वसूली किस्तों में करनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि लॉक डाउन के बाद उपजे आर्थिक संकट के सबसे बड़ी मार मध्यमवर्ग झेल रहा है। इसलिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार को समान रूप से मध्यम वर्ग की जनता के लिए कुछ आर्थिक राहत की घोषणा करनी चाहिए।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि मध्यवर्ग की जनता ने पिछले चुनाव में भी खेलते हुए सत्तारूढ़ दलों को मतदान किया था।अगर भाजपा जदयू जनादेश का महत्व समझती है।तो आज इस कठिन परिस्थिति में देश तथा राज्य के मध्य वर्ग उनकी तरफ आशा से देख रहा है।उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तथा बिहार के नीतीश सरकार से तत्काल मध्यवर्ग की जनता के लिए विशेष आर्थिक राहत पैकेज जारी करने की मांग की है।
