December 7, 2025

लॉक डाउन के बीच पहली ट्रेन श्रमजीवी एक्सप्रेस फतुहा में रुकी, जांच के बाद छह यात्री हुए सवार

फतुहा। महीनों चले लॉक डाउन के बीच पहली बार फतुहा स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस आयी तथा प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुकी। इस ट्रेन में आरक्षित छह यात्री सवार हुए। जिसमें दो लखनऊ के लिए तथा चार दिल्ली के लिए। इसके पहले सभी सवार यात्रियों की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा आरोग्य सेतु एप को अपलोड कराया गया। ट्रेन रुकते ही स्थानीय यात्री भी पटना व दानापुर जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच गये लेकिन रेल पुलिस ने ट्रेन में सवार होने से मना कर दिया। मौके पर मौजूद स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि इसके पहले डाउन में दानापुर टाटा को आनी थी लेकिन तकनीकीवश वह नहीं आ सकी। उनके अनुसार टाटा से चलकर दानापुर को जाने वाली ट्रेन शाम को अपने समय पर आएगी। श्रमजीवी एक्सप्रेस के आने से पहले प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर तीन नंबर प्लेटफार्म तक सीनेटाइज किया गया। मौके पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ज्ञानेश कुमार झा व रेल प्रभारी परदुमण सिंह भी मौजूद थे।

You may have missed