December 7, 2025

कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों एवं अन्य लोगों को मास्क देकर किया गया सम्मानित

भागलपुर। भारत स्काउट और गाइड के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद और सहयोगी शिक्षक गुरुदेव साह ने अनुमंडल कार्यालय कहलगांव के गोपनीय शाखा में मौजूद कर्मचारियों को चौथे लॉक डाउन में अच्छे कार्य के योगदान के लिए अपनी ओर से मास्क देकर सम्मानित किया और उन्हें सैल्यूट करते हुए कहा कि आप जैसे कर्तव्यनिष्ठों के बलबूते ही हमारे देश में कोरोना महामारी का संक्रमण पूर्ण रूप से फैल नहीं पाया और आज हमारे अपने-पराए सलामत हैं। इस मौके पर गोपनीय प्रवाचक योगेश मलिक, एसडीओ के अंगरक्षक मुकेश कुमार, पप्पू कुमार, रघुवीर यादव, रामरेखा जी और समाजसेवी विपिन पासवान आदि के अलावा कई लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले इन कर्मियों ने भी स्काउट गाइड के प्रशिक्षक मुकेश आजाद एवं सहायक शिक्षक गुरुदेव साह को नमन किया और कहा कि समाज को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु जिम्मेदारी का निर्वाह कराने और जरूरतमंदों की मदद करने में आप स्काउट गाइडों की भी अहम भूमिका रही है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मौके पर मौजूद प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जिले के कई प्रखंडों में स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बनाया गया मास्क व राहत सामग्री वितरण स्काउट गाईड की ओर से किया गया। उन्होंने कहा कि जिला सचिव प्रवीण झा और जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह के निदेर्शानुसार क्षेत्र में जगह-जगह मास्क को बनाकर बांटा जा रहा है।

You may have missed