भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मूड में आयी, करेगी दो वर्चुअल रैली
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्वेनजर भाजपा पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गई है। चुनाव को देखते हुए चुनावी बिगुल फूंका दिया है। बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सोमवार को राजधानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि भाजपा बिहार में दो वर्चुअल रैली करने जा रही है। पहली रैली 9 जून को होगी। गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा इस रैली को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के दिशानिर्देश मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी जाएगी। बिहार में 243 सीटों पर आम चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होना प्रस्तावित है। कोरोना संकट को लेकर देश भर में लॉक डाउन के कारण सामान्य जन-जीवन और अन्य सरकारी कार्य भी प्रभावित हुए। इसी दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रशासनिक और अन्य चुनाव संबंधी कार्यो पर भी असर पड़ा। किंतु, सोमवार के बाद सरकारी कार्यों को लेकर स्थिति सामान्य होने की उम्मीदें बढ़ गयी है। अधिकारी व कर्मचारी भी इसके लिए तैयार हो गये हैं।
बता दें सोमवार को बिहार के निर्वाचन विभाग में भी चहल पहल बढ़ गयी है। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के भी दफ्तर में सामान्य कामकाज शुरू हो गया है। पहले जहां कोरोना के कारण रूटीन कामकाज को छोड़कर अन्य कार्य लंबित थे, अब वे सभी कार्य शुरू होंगे। आयोग के दफ्तर में भी अब बिहार चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू होगा।


