आप का नीतीश सरकार पर हमला : बिहार में क्वॉरेंटाइन सेंटर बना “मौत का सेंटर”
पटना। आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई ने बिहार में स्थित क्वारंटाइन सेंटर को लेकर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि यह सेंटर “मौत का सेंटर” बन गया है। इसके साथ ही क्वारंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था को लेकर आमरण अनशन पर बैठी मुखिया रूबी देवी को पार्टी ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर नैतिक समर्थन दिया है।


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बयान जारी कर नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रवासी मजदूरों के लिए विभिन्न जिलों में बना क्वॉरंटाइन सेंटर कुव्यवस्था के कारण आज “मौत का सेंटर” बन गया है। उन्होंने विभिन्न जिलों में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए विभिन्न क्वॉरंटाइन सेंटर की रिपोर्ट के बाद खुलासा किया कि 90% से अधिक क्वॉरंटाइन सेंटर पर व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है। साथ ही आपदा प्रबंधन के निर्देशों की जिला प्रशासन वहां धज्जियां उड़ा रही है। सुशील सिंह ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी से निपटने को लेकर बिहार सरकार की तैयारी कुछ भी नहीं है। अब जबकि कोरोना संक्रमण के मामले राज्य में बढ़ रहे हैं, उसके मुकाबले क्वॉरंटाइन सेंटर और आइसोलेशन या ट्रीटमेंट सेंटर की संख्या बेहद कम है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है।
उधर पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्वॉरंटाइन सेंटर में सुविधा की मांग को लेकर 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी मुखिया रूबी देवी का नैतिक समर्थन करते हुए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम पूरे राज्य में किया। मनोज कुमार, राकेश यादव, श्रीवत्स पुरुषोत्तम, चंद्रभूषण, नन्दलाल राम, उमा दफ्तुआर, रागिनी लता सिंह, राहुल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में विभिन्न तख्तियां लेकर अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन किया।

