लॉकडाउन की अवहेलना को लेकर दामाद व समधन पर कार्रवाई की मांग की समधी चंद्रिका राय ने
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय इन दिनों लालू परिवार पर हमलावर हैं। अब उन्होंने अपने दामाद तेज प्रताप यादव व समधन राबड़ी देवी की जमकर आलोचना की है। गोपालगंज तिहरे हत्याकांड के आरोपित जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का पार्टी विधायकों व विधान पार्षदों के साथ गोपालगंज मार्च के लिए घर से निकलने का है। इस दौरान जमकर लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ी। उन्होंने लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर तेजस्वी सहित उन दोंनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
राजद विधायक चंद्रिका राय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के गाइडलाइन की अवहेलना को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। लॉकडाउन के दौरान ऐसे राजनीतिक आयोजन की भर्त्सना की जानी चाहिए। चंद्रिका राय ने तेजस्वी, तेजप्रताप व राबड़ी को अक्षम्य अपराध का दोषी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
बताते चलें बीते रविवार को गोपालगंज में एक राजद नेता के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की थी। उक्त घटना में उनके माता-पिता व भाई की मौत हो गई। जबकि घायल राजद नेता ने एफआइआर में जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय को नामजद किया है। आरोपित विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर तेजस्वी यादव ने पूर्व घोषणा के अनुसार शुक्रवार को पटना से गोपालगंज मार्च करने की कोशिश की। लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव व तेजस्वी यादव तथा पत्नी राबड़ी देवी जैसे ही काफिले के साथ निकले, पुलिस ने उन्हें आवास के पास ही रोक दिया। इस दौरान लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गईं।


