December 8, 2025

CORONA UPDATE : बिहार में 17वीं मौत, 24 घंटे में 170 नए मरीज मिले

पटना (संतोष कुमार)। बिहार में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भोजपुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया है। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। वहीं शुक्रवार सुबह से अब तक कोरोना के 90 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 3276 हो गई है।
बता दें भोजपुर में कोराना से दूसरी मौत हो गई है। 26 मई को मुंबई से आने के बाद एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी। मौत के बाद उसका सैंपल जांच के लिए पटना गया हुआ था। शुक्रवार को मृतक की कोराना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मृतक 50 वर्षीय मरीज सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसरा गांव का निवासी था। तरारी पीएचसी में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ा था।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में बिहार में 170 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं। जबकि अब तक 1209 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं आज एक और मरीज की मौत हो गई है, जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। वहीं आज पटना से 01, आरा शहर से 02, आरा जगदीशपुर से 02, जहानाबाद 19, पूर्णिया से 05, बक्सर 01, औरंगबाद से 02, नवादा से 01, बांका से 02, जमुई से 04, मुंगेर के असरगंज से 01, लखीसराय से 03, खगड़िया से 03, शेखपुरा से 18, गोपालगंज से 08, समस्तीपुर से 06, मधुबनी से 07, वैशाली से 01, गया से 03 और छपरा से 01 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग नेजानकारी दी है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 159 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। वहीं अब तक 72256 मरीजों की जांच हुई है। जिसमें कुल 3276 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अभी 2050 केस एक्टिव हैं। अगर हम बात करें प्रवासी मजदूरों की तो तीन मई के बाद अब तक 2310 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे ज्यादा 569 केस मुंबई से आए प्रवासियों में मिले हैं, वहीं दिल्ली-503, गुजरात-325, हरियाणा में 205 केस मिले हैं।

You may have missed