मारवाड़ी युवा मंच ने बैठक कर ट्रेन यात्रियों की सेवा प्रकल्प की मांगी अनुमति
भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। मारवाड़ी युवा मंच के कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक मंच के अध्यक्ष अश्वनी जोशी मोंटी की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत संपन्न हुई। आयोजित बैठक में रेल मंत्रालय द्वारा पूरे देश में श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से प्रवासी मजदूर अपने शहर-गांव पहुंच पा रहे हैं। जिसमें यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने-पीने की परेशानी होने की खबर पर खेद प्रकट करते हुए इस गंभीर विषय पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें मंच के सह सचिव रंजीत सिवनिवाला ने प्रस्ताव दिया कि हमें ट्रेनों में सेवा प्रकल्प करना चाहिए।
इस पर अध्यक्ष अश्वनी जोशी मोंटी ने बैठक में ही मंच के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर सेवा प्रकल्प की अनुमति ली। फिर श्री मोन्टी ने रेलवे डीआरएम से बात की और पत्राचार के माध्यम से सेवा प्रकल्प करने की अनुमति मांगी है। जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी, स्टेसन प्रबंधक,जीआरपी एवं आरपीएफ को भी भेजी गई है।
इस बाबत मंच के श्री मोन्टी ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच ने यह निर्णय लिया है कि भागलपुर जंक्शन पर ठहराव के बाद आगे प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में गुणवतापूर्ण तैयार भोजन एवं बोतलबंद पानी ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे द्वारा अनुमति मिल जाने के बाद यह कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। बैठक में सचिव जॉनी संथालिया, कोषाध्यक्ष रवि सरार्फ, उपाध्यक्ष रंजीत सिवनिवाला, अनिल कड़ेल, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे।


