November 16, 2025

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, कल जारी होगा रिजल्ट

पटना। मैट्रिक के परीक्षार्थियों के रिजल्ट जारी होने का समय करीब आ गया है। महीने भर से रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों की धड़कनें इस खबर के पढ़ने के बाद तेज होने वाली है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का फैसला कर लिया है। बिहार बोर्ड मंगलवार (26 मई) दोपहर को 12:30 बजे परिणाम जारी करेगा।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी उपस्थित रहेंगे। अपने रिजल्ट को समिति की वेबसाइट  http://biharboardonline.com एवं http://onlinebseb.in  पर परीक्षार्थी देख सकते है। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते रिजल्ट की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा।
बता दें कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते मैट्रिक परीक्षा की कॉपी चेक करने में देर हुई। इसके चलते रिजल्ट जारी करने में देर हुई। मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल 6 अप्रैल को घोषित किया गया था। इस साल 15.29 लाख छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल 16.35 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 80.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे।

You may have missed