सिवान में विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लड्डन मियां पर कातिलाना हमला,हालत नाजुक,अस्पताल में भर्ती
पटना। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के चौथे चरण की घोषणा हो चुकी है।मगर फिर भी बिहार के अधिकांश जिलों में अपराधियों का कहर समाज तथा पब्लिक पर टूट रहा है।प्रदेश के सिवान जिले में एक पूर्व प्रत्याशी लड्डन मियां उर्फ सनाउल्लाह को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।बेहद हालत नाजुक में लड्डन मियां का इलाज जारी है।बड़हरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और सिसवां निवासी सनाउल्लाह उर्फ लड्डन मियां की हत्या के उद्देश्य से उन पर कातिलाना हमला किया गया है।हमले में किसी तरह उनकी जान बच गयी। आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल में एडमिट किया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद इलाके में खलबली मच गयी है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी है। इस बीच पूर्व प्रत्याशी की हालत नाजुक बनी हुई है। हमले की वजहों का खुलासा अभी नहीं हो सका है लेकिन बताया जा रहा है कि चुनाव से ही जुड़े विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लड्डन मियां उर्फ सनाउल्लाह को अपराधियों ने संभवतः चुनावी रंजिश को लेकर निशाना बनाया है।हालांकि लड्डन मियां के बयान के बाद ही साफ हो सकेगा कि उन पर हत्या करने के पीछे अपराधियों का उद्देश्य क्या था।पुलिस उनके बयान लेने की इंतजार कर रही हैं।बताया जाता है कि चुनाव को लेकर लड्डन मियां का अन्य लोगों से कुछ पुरानी रंजिश कायम थी। संभवत उसी रंजिश का बदला लेने के लिए अपराधियों ने लड्डन मियां को हमेशा के लिए खामोश करने का प्रयास किया।

