चोरों ने पिकअप चालक की पिटाई कर तोड़ा हाथ, शिकायत दर्ज
फतुहा। शुक्रवार की देर रात मछरियावां गांव के पास चोरों ने एक पिकअप चालक की पिटाई कर सिर फोड़ने के साथ ही हाथ भी तोड़ दिया। शनिवार की सुबह पीड़ित चालक को जख्मी अवस्था में थाने लाया गया तथा उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जख्मी चालक मछरियावां का ही मिठू ठाकुर है। बताया जाता है कि वह खुसरूपुर के चौड़ा निवासी गुड्डू कुमार की पिकअप वैन चलाता है। प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार की रात भी पिकअप वैन को गांव के पास खड़ी कर सुरक्षा के ख्याल से गाड़ी में ही सो गया। इसी दौरान दो चोर गाड़ी में लगे स्टेप्नी को खोलने लगे। खटपट होने से चालक की नींद टूटी तो उसने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। यह देखते ही दोनों ने चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस बाबत पीड़ित चालक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद के तहत मारपीट से जुड़ा है, जिसकी छानबीन की जा रही है।


