December 5, 2025

फतुहा-बंकाघाट रेलखंड से 93 वर्ष पुराने गर्डर हटा, ट्रेनों की गति सीमा में होगी वृद्धि

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा लॉकडाउन के दौरान आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े लंबित कार्यों को पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दानापुर मंडल के पटना-झाझा अप मेनलाइन में फतुहा और बंका घाट स्टेशन के बीच अप लाइन से काफी पुराने स्टील गर्डर को रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया। 7.85 मीटर के इस गर्डर को वर्ष 1927 में तैयार किया गया था।
विदित हो कि डाउनलाइन से गर्डर को पहले ही हटा दिया गया था। गर्डर हटाने का कार्य वर्षों से लंबित था। इस कार्य को पूरा करने के लिए कई वर्ष पहले अनुमोदन प्राप्त हो चुका था, परंतु इस रेलखंड में ट्रेनों के अत्यधिक दबाव के कारण यह कार्य पूरा नहीं किया जा सका था। परंतु वर्तमान में जब ट्रेनों का परिचालन बंद है, तो इसका लाभ उठाते हुए वर्षों से लंबित इस कार्य को आज पूरा कर लिया गया, जिससे संरक्षा और समय पालन दोनों में काफी सुधार होगा। अब तक इस गर्डर के पटना-झाझा अप लाइन निकट अवस्थित रहने के कारण इस रेललाइन पर ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित गति से किया जा रहा था, परंतु अब ये बाधा दूर हो गई है। अब इस पर ट्रेनों का परिचालन अधिकतम स्वीकृत गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा तक किया जा सकेगा।

You may have missed