December 4, 2025

नवगछिया-पुलिस छापामारी में भाग निकला कुख्यात अपराधी टुन्ना सिंह, तीन देसी पिस्तौल बरामद

नवगछिया।नवगछिया में इलाके का कुख्यात अपराधी टुन्ना सिंह फिर से पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। पुलिस ने कुख्यात चुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की थी।मगर टुन्ना सिंह भागने में सफल रहा।हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को टुन्ना सिंह गिरोह के कुछ हथियार हाथ लगे। पुलिस ने फरार टुन्ना की तालाश तेज कर दी है।

ज्ञात खबरों के अनुसार नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव निवासी कुख्यात अपराधी टुन्ना सिंह के घर पर हुई पुलिस छापेमारी में तीन पिस्तौल और तरह चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।जबकि टुन्ना सिंह मौके से फरार हो गया।सूत्रों के मुताबिक पुलिस के आने की खबर टुन्ना को पहले ही लग गयी और वह रात का लाभ उठाते हुए भाग गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टुन्ना सिंह अपने घर पर है और गांव में ही किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

नवगछिया की आरक्षी अधीक्षक निधि रानी के निर्देश पर नवगछिया के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टुन्ना की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की गयी। टुन्ना तो मौका देख कर भाग गया लेकिन पुलिस ने जब टुन्ना के कमरे की तलाशी ली तो तीन देसी पिस्तौल और 13 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। कुख्यात टुन्ना को दबोचने के लिये पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

You may have missed