December 4, 2025

खबरें फतुहा की : टमटम पर सवार होकर चल दिए घर, राहत सामग्री वितरित, मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे वेतन

लॉक डाउन में रोजी-रोटी छीनी तो टमटम पर सवार होकर चल दिए घर
फतुहा। लॉक डाउन में रोजी रोटी छिन गयी तो कोई सहारा न देखकर टमटम पर ही सवार होकर करीब सात सौ किलोमीटर की दूरी तय करते हुए घर की ओर प्रवासी लोग चल दिए। तीन बच्चे समेत पन्द्रह प्रवासियों की जत्था टमटम से ही सवारी करते हुए मुंगेर से उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लिए निकल पड़े। प्रवासियों की माने तो लॉक डाउन 3 में ठेकेदार ने काम कराना बंद कर दिया। इसके बाद पैसे समाप्त होने लगे तो भाड़े पर तीन टमटम कर लिया तथा घर की ओर चल दिए। गुरुवार को शाम मुंगेर से चलकर फतुहा पहुंचे। कबीर मठ के पास राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता दरियापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने उन सभी को खाने-पीने का सामग्री दिया तथा आगे की ओर रवाना कर दिया। इस मौके पर शिशुपाल यादव, कपिलदेव प्रसाद, मोहम्मद राजु समेत कई लोग मौजूद थे।

राहत सामग्री का वितरण किया गया
फतुहा। गुरुवार को भाजपा के किसान मोर्चा के द्वारा कल्याणपुर मुहल्ले में जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान जरुरतमंदों को आत्म निर्भरता के लिए भी जागरुक किया गया। मौके पर संजीव यादव, शोभा देवी, अजय यादव, अरुण झा, रामजी प्रसाद समेत कई भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

चौकीदार व दफेदार भी एक दिन का वेतन देंगे मुख्यमंत्री राहत कोष में
फतुहा। बिहार राज्य दफेदार चौकीदार संघ ने अपने एक दिन का वेतन कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी देते हुए संघ के संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए संघ के द्वारा डीएम व एसपी को वेतन कटौती के लिए पत्र लिखा गया है। उनके अनुसार इस वैश्विक महामारी से निपटने में चौकीदार व दफेदारो की ड्यूटी के साथ साथ अहम भागीदारी होगी।

करंट लगने से मवेशी की मौत
फतुहा। गुरुवार को शाम रेलवे यार्ड स्थित प्लेटफार्म नम्बर छह के पूरब करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई। बताया जाता है कि भैंस चर रही थी तभी वहां पर स्थित एक विद्युत पोल के संपर्क में आ गई। मवेशी मालिक राज कुमार यादव के अनुसार भैंस की अनुमानित कीमत करीब पचास हजार रुपये की थी।

You may have missed