जदयू ने कविता में ही दिया लालू प्रसाद की कविता का जवाब
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने लगभग 15 वर्षों के कार्यकाल में बिहार का कायाकल्प करके रख दिया। आज न केवल देश और दुनिया में बिहार का नाम सम्मान के साथ लिया जाने लगा है बल्कि उनके नेतृत्व में बिहार अपना खोया गौरव हासिल करने की ओर अग्रसर है। नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना आज देश और दुनिया में हो रही है लेकिन बिहार के मुख्य विपक्षी दल और इसके नेताओं को नकारात्मक राजनीति से फुरसत नहीं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद तो जनता और जमीनी हकीकत से दूर ट्वीटर पर ही सारी क्रांति करने पर आमादा रहते हैं। खैर, उनसे राजनीतिक सूझ-बूझ या विवेक की कोई खास उम्मीद है भी नहीं। लेकिन उनके पिता और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ये अपेक्षा जरूर है कि वे अपने दीर्घ राजनीतिक जीवन और उससे अर्जित अनुभव की थोड़ी-सी मर्यादा भी बचाकर रखेंगे, पर वे भी लगातार निराश ही करते रहे हैं। इसी कड़ी में बीते 13 मई को उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट की गई कविता का उल्लेख किया जा सकता है।
बहरहाल, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने आज लालू प्रसाद की उस कविता का अपने ट्वीटर हैंडल से कविता में ही बड़ा माकूल जवाब दिया है।
जो इस प्रकार है:
15 साल का जंगलराज
घोटालों के आप सरताज
15 साल का जंगलराज
बिगड़े बिहार के सारे काज
15 साल का जंगलराज
नीतीश कुमार ने बदला आज
हम न्याय के साथ विकास के पैरोकार
और आपकी कहानी खुद कह रहा होटवार।


