जमुई-तालाब में तैरते युवक का शव बरामद,तीन दिन पूर्व हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में

जमुई।जिले के सोनो थाना क्षेत्र में हत्या करके शव गायब कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है।तीन दिन पूर्व अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।उसके बाद लाश को तालाब में फेंक दिया था।आज उक्त युवक की लाश तालाब में तैरते हुए बरामद हो गई।घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है।पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दिया है। जमुई के सोनू इलाके के आगरा गांव के ग्रामीणों की आंखें तब फटी की फटी रह गई जब उन्होंने तालाब में एक तैरते शव को देखा।जब ग्रामीणों ने युवक के शव को देखा तो इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और तफ्तीश शुरू कर दिया। तीन घंटे के बाद पता चला कि मृतक युवक गांव का ही है।मृतक का नाम बनारसी यादव बताया गया है। 25 वर्षीय बनारसी यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।मामले को दबाने के लिए हत्यारों ने उसके लाश को तालाब में फेंक दिया था,मगर उनके मंसूबों में पानी फिर गया आज लाश खुद ब खुद तैरते हुए सबूत बन कर सामने आ गई। लाश के बरामद होने के बावजूद उसकी पहचान बहुत कठिन थी।ऐसी स्थिति में पुलिस ने लाश के फोटो को सोशल मीडिया में डाला।जिसके बाद उसकी पहचान बनारसी यादव के रुप में हुई जो कि अगहरा गांव के ही दूसरे टोले में रहता था।बरामद शव की पहचान मृतक के भतीजे ने वस्त्रों के आधार पर की।मृतक के गर्दन में एक बड़ा छेद था।जिसको देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि हत्या गोली मारकर अथवा किसी नुकीले हथियार से की गई होगी।

You may have missed