खबरें फतुहा की : नकली सेनेटाइजर बनाने वाला गिरफ्तार, घर पर चढ़कर पीटा, देशी शराब बरामद, हावड़ा से भागी युवती पहुंची फतुहा
घर में नकली सेनेटाइजर बनाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
फतुहा। बीते रात्रि पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग के द्वारा प्राथमिकी किए जाने के बाद नकली सेनेटाइजर व क्रीम लोशन बनाने वाले मुख्य आरोपी संजीव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुबह उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। विदित हो कि बांकीपुर गोरख मुहल्ले में आरोपी एक घर से नकली सेनेटाइजर व अन्य सामग्री का निर्माण कर बाजारों में बेचा करता था। औषधी नियंत्रण विभाग ने छापेमारी कर लाखों का सामग्री जब्त की थी।

असमाजिक तत्वों ने घर पर चढ़कर युवक को पीटा
फतुहा। बुधवार को दोपहर पुरानी चौक के एक गली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चार-पांच की संख्या में असामाजिक तत्व के लोगों ने घर पर चढ़कर हथियार के बल पर पीट दिया। जब आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटे तो सभी गंगा किनारे के रास्ते से फरार हो गए। इस संदर्भ में पीड़ित युवक संजय कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि युवक जब अपने घर के आगे बने चबूतरे पर बैठा हुआ था तभी असामाजिक तत्व के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
दो सौ लीटर देशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
फतुहा। बुधवार को पुलिस ने नतथुपुर गांव के एक घर से दो सौ लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस ने जैसे ही धंधेवाज के घर में छापेमारी की वैसे ही धंधेवाज दिवाल तड़प कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार धंधेबाज की पहचान कर ली गई है तथा धंधेबाज घर से शराब बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
हावड़ा से भागी युवती जयपुर होते हुए पहुंची फतुहा
फतुहा। बीते 15 मार्च को अपने घर हावड़ा से भागी हुई 16 वर्षीय किशोरी जयपुर होते हुए किसी तरह फतुहा के कच्ची दरगाह पहुंची। जैसे ही इस बात की जानकारी नदी थाना पुलिस को हुई, वैसे ही कच्ची दरगाह से पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया तथा सुरक्षा के ख्याल से उसे फतुहा थाना में सुरक्षित रखा गया है। फिलवक्त उसकी स्वास्थ्य की जांच करायी जा रही है। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार की माने तो किशोरी काम के सिलसिले से वह हावड़ा से ट्रेन द्वारा जयपुर पहुंच गई। लॉकडाउन शुरू होते ही उसके पैसे खत्म हो गये तथा होटल वाले ने उसे बाहर निकाल दिया। इसके बाद किशोरी किसी तरह विभिन्न वाहनों से लिफ्ट लेते हुए वह कच्ची दरगाह पहुंच भटकने लगी। उनके अनुसार फिलवक्त उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इसके बाद व्यवस्था होते ही हावड़ा के लिए भेज दिया जाएगा।

