January 26, 2026

लॉक डाउन के दौरान सुपौल में पति ने पत्नी के ऊपर किया एसिड अटैक,पत्नी बुरी तरह घायल

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए लॉक डाउन के दौरान एक बेहद खौफनाक वारदात सामने आई है।सुपौल जिला में एक पति ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी पर एसिड अटैक किया है।सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में मोहम्मद नौशाद नाम के एक शख्स ने नींद में सोए अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब फेंक कर हमला किया।जिसमें उसकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई है।घायल पत्नी को स्थानीय लोगों के मदद से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना के बारे में बताया जाता है कि सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में एक पति मोहम्मद नौशाद ने हैवानियत बरतते हुए अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब से हमला किया है।घटना को उसने अपने घर में ही अंजाम दिया है।जब उसकी पत्नी नींद में सोई हुई थी।इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि उसका पति दहेज को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था।गत मंगलवार की देर रात उसका पति शराब के नशे में चूर होकर आया। इस दौरान उसकी ननद जो घर में ही थी,ने उसे उकसाया जिसके बाद उसने मेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। एसिड अटैक किस घटना से आसपास के इलाके में भी भय का माहौल पैदा हो गया है।पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच कर रही हैं।

You may have missed