January 26, 2026

बिहार : 24 घंटे में कोरोना के 113 मामले आए सामने, 386 मरीज हुए ठीक

पटना (संतोष कुमार)। लॉकडाउन में मिले छूट के कारण बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। जहां एक ओर बिहार सरकार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर चिंता में डूबी है। वहीं बिहार के लोगों को अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत है। बुधवार को बीती रात 29 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद अब तक नये केस सामने आए हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 908 हो गयी है। वहीं कोरोना ने बिहार के 38 में से 37 जिलों में अपना पांव पसार चुका है। कोरोना से सिर्फ एक जिला जमुई बचा है। विगत 24 घंटे में कोरोना के 113 नये मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 3 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि पटना निवासी एक महिला मरीज की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य में क्वारंटाइन केंद्रो की संख्या 307 हैं, जिसमें कमरों की संख्या 7789 है और क्वारंटाइन केंद्रो में आवासित व्यक्तियों की संख्या 2587 है। जबकि आइसोलेशन सेंटर में मरीजों की संख्या 516 है। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। अब तक राज्य में लगभग एक करोड़ 40 लाख 45 हजार घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है। जिसमें कुल दस करोड़ चालीस लाख व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। इनमें 3849 व्यक्ति चिन्हित किए गए हैं, जिनमें बुखार, खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार में बीती रात ही 29 नए मरीज और मिले हैं। उसके बाद अब तक कोरोना के कोई नए मरीज नहीं पाए गए हैं। जिसमें भागलपुर से 6, सासाराम से 3, खगड़िया से 3, नवादा से 9, बक्सर से 3, बेगूसराय से 3, गोपालगंज से 2 मरीज मिले हैं। वहीं 386 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं जबकि बिहार में अभी 516 केस एक्टिव हैं। पटना में 89 में 35 मरीज ठीक हुए हैं, रोहतास में 75 में 41, सीवान में 34 में से 32, नालंदा 63 में 36, मुंगेर में 116 में 64, पं. चंपारण में 25 में से मात्र 3 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि बिहार में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सासाराम, पटना के बेलछी के एक व्यक्ति और आलमगंज में एक महिला मरीज शामिल हंै।

You may have missed