PATNA : मठ की जमीन पर वर्चस्व को ले गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दुल्हिन बाजार, एक की हत्या
दुल्हिन बाजार। सोमवार को पटना जिला का दुल्हिन बाजार का स्थानीय बाजार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसमे एक की मौत इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाते समय रास्ते में हो गयी। वहीं दूसरे का इलाज पटना के हाईटेक अस्पताल में चल रहा है।


जानकारी के अनुसार दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार किसी काम से दुल्हिन बाजार गया था। जहां अचानक बाइक सवार तीन अपराधी धर्मेंद्र कुमार पर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगा। धर्मेंद्र कुमार ने अपनी जान बचाने के लिए दुल्हिन बाजार स्थित अपने मौसा चितरंजन शर्मा के घर में घुस गया। उसी समय अपराधियों की दो गोली बाहर में खड़े कासिमचक गांव निवासी लालबहादुर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को लगा। जबकि अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए चितरंजन शर्मा के घर में घुस गया। अपराधियों की एक गोली 56 वर्षीय चितरंजन शर्मा की पैर में लगी। घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
वहीं दोनों घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए दुल्हिन बाजार पीएचसी लाया। जहां से घायलों की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया। जबकि घायल दीपक कुमार की मौत पीएमसीएच जाते समय रास्ते में हो गयी। वहीं दूसरा घायल चितरंजन शर्मा को पटना हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चितरंजन शर्मा की इलाज चल रही है। दीपक की मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। जिसकी सूचना पर पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय ने दुल्हिन बाजार पहुंचकर भीड़ पर काबू पाया। शव को पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव में राम जानकी मठ की जमीन पर वर्चस्व को लेकर पूर्व से ही दो पक्षों के बीच लड़ाई चल रही है। जिसमें कई बार मारपीट भी हो चुकी है। यहां तक की पूर्व में कई आधा दर्जन हत्या भी हो चुकी है। इसी विवाद के दौरान दो वर्षो पूर्व धर्मेंद्र कुमार के चाचा आस नारायण की हत्या हुई थी। बताया जा रहा है कि घटना का संबंध उसी विवाद से है। खबर लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नही कराया गया है।

