December 5, 2025

खबरें फतुहा की : तेलंगाना, हरियाणा व सूरत से पहुंचे 40 प्रवासी, नहीं सुधर रहा सोशल डिस्टेंस, बांटे गए राशन सामग्री

तेलंगाना, हरियाणा व सूरत से 40 प्रवासियों का जत्था पहुंचा फतुहा, सभी को किया गया क्वारंटाइन
फतुहा। सोमवार को दोपहर तेलंगाना, हरियाणा व सूरत से 40 प्रवासी श्रमिकों की जत्था फतुहा पहुंचा। 40 प्रवासियों में एक महिला भी शामिल है। सभी लोगों को स्थानीय हाईस्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया। क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या अब 92 हो गई है। सोमवार को आने वाले प्रवासियों में प्रखंड के कई गांव के रहने वाले हैं तथा पांच लोग फतुहा बाजार के भी रहने वाले बताए गए हैं। इसके पहले सभी को पीएचसी में चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सभी प्रवासियों को रहने के लिए क्वारंटाइन सेंटर में सुविधा बढ़ाई गयी है तथा आने वाले को क्वारंटाइन किट उपलब्ध कराए गए हैं। उनके अनुसार प्रवासियों की संख्या और बढने की उम्मीद है।

सीएसपी के आगे नहीं सुधर रहा है सोशल डिस्टेंस


फतुहा। पटना समेत सूबे में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है, उससे अभी तक लोग जागरुक नहीं हो पाए हैं तथा लापरवाही बरतने में कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। यही कारण है कि लॉक डाउन के 50 दिन अधिक हो गये लेकिन उन्हें कोरोना से कोई डर नहीं सता रहा है। सोमवार को भी स्टेशन रोड स्थित एक बैंक के सीएसपी केन्द्र के आगे बिना सोशल डिस्टेंस के लोग भीड़ लगा जुटे हैं। ज्यादातर महिलाओं की संख्या रहती है, जो अहले सुबह ही पैसे की भुगतान पाने के लिए सीएसपी के आगे जमा हो जाती है। जब उन्हें सोशल डिस्टेंस अपनाने को कहा जाता है तो सभी भड़क जाते हैं और सीएसपी के अंदर जाने के लिए आपाधापी मचाए रहते हैं। पुलिस आती है तो सभी तितर-बितर हो जाते हैं और पुलिस के जाते ही सभी पूर्ववत हो जाते हैं।

स्लम बस्ती के लोगों के बीच बांटे गए राशन सामग्री


फतुहा। सोमवार को जेठुली स्थित संत जोसेफ कॉन्वेंट की ओर से स्लम बस्ती के लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कॉन्वेंट की तरफ से 60 परिवारों को राहत सामग्री दी गई। इस अवसर पर कॉन्वेंट के प्रिंसीपल सिस्टर प्रज्ञा, सिस्टर अलमिया, सिस्टर वियानी के साथ साथ जेठुली पंचायत के मुखिया रेखा देवी व उनके पति मंटु यादव भी मौजूद थे।

You may have missed