December 5, 2025

बीएमपी के आठ जवान कोरोना संक्रमित, खाजपुरा स्थित बीएमपी-14 में रहते थे

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती दिख रही है। अब बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के आठ जवान भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वहीं संक्रमितों की संख्या 733 हो गई है। सोमवार को 28 नए मरीज मिले हैं। रविवार को बिहार में अब तक सबसे ज्यादा 89 संक्रमित मिले थे। जबकि राज्य के 358 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीएमपी के जो आठ जवान संक्रमित हो गए हैं। सभी पटना के खाजपुरा स्थित बीएमपी-14 में रहते थे। यहां रह रहे 60 साल के रिटायर्ड पुलिसकर्मी कोरोना के मरीज मिले थे, जिसके बाद उनके संपर्क में आए जवानों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इसके साथ ही पटना के अथमलगोला में दो और बेलछी में एक मरीज मिले हैं।
खगड़िया में मिले कोरोना के 5 नए मरीज
नए मरीज मिलने के साथ ही बेगूसराय में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है। नए मरीज में से दो बरौनी, एक बखरी और एक नवाकोठी के हैं। खगड़िया में कोरोना प्रभावितों की संख्या 11 हो गई है। जिले के सभी पांच नए मरीज चौथम के रहने वाले हैं। बांका जिले के सिंघिया और शंभूगंज में दो मरीज मिले हैं। गोपालगंज के विजयपुर में दो मरीज मिले हैं। भागलपुर के लोदीपुर और सुल्तानगंज में दो मरीज मिले हैं। नवादा के हिसुआ और सिरदला में दो नए मरीज मिले हैं।

You may have missed