मजदूरों की मौत पर आइसा-माले-एक्टू ने मनाया धिक्कार दिवस
फुलवारी शरीफ। भाकपा माले के राष्ट्रीय धिक्कार दिवस के तहत चितकोहरा में माले केंद्रीय कमेटी सदस्य शशि यादव, आइसा के बिहार राज्य सह सचिव आकाश कश्यप, एक्टू नेता मुर्तजा अली के नेतृत्व में मनाया गया। औरंगाबाद रेल हादसा-विशाखापटनम में गैस लीक से मजदूरों के मौत के खिलाफ धिक्कार दिवस का कार्यक्रम एक मिनट्स के मौन के साथ शुरू हुआ।


नारेबाजी के बाद सभा को संबोधित करते माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य शशि यादव ने कहा कि विशाखापटनम और औरंगाबाद में मजदूरों की मौत का जिम्मेदार केंद्र सरकार और राज्य सरकार है। मजदूरों को गृह प्रदेश लाने का प्रयास केंद्र सरकार का सिर्फ राजनीतिक है। असल में मजदूरों को सही पैमाने पर मदद नहीं मिल रही है तभी तो ये रेलवे ट्रैक के सहारे घर लौटने को विवश हैं, यह सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। छात्र नेता आकाश कश्यप ने कहा कि जो मजदूर रोटी के लिए प्रदेश गए थे, वो रोटी तो बच गया लेकिन बदले में मिली मौत का इसका जिम्मेदार केंद्र सरकार है। सरकार को पहल करके ऐसे दुर्घटना दुबारा न हो, इस ओर काम करना चाहिए। कार्यक्रम में मुर्तजा अली, नवीन मिश्रा, आबदा खातून, मनोज आजाद, तनवीर आलम, श्याम, सुधीर, राजन, आरिफ सहित कई लोग थे।

