December 5, 2025

शनिवार को 15 ट्रेन से 18115 लोग लौटे बिहार, दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

पटना। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों व छात्रों के बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को 15 ट्रेन से 18 हजार 115 लोग बिहार लौट रहे हैं। इनमें से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और छपरा आ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिल्ली से ट्रेन आई है। इस पर 1200 से अधिक लोग सवार थे। आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के जवान भारी संख्या में प्लेटफॉर्म पर तैनात थे। प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बारी-बारी से प्लेटफॉर्म के बाहर निकाला गया। प्लेटफॉर्म से निकलते समय सभी यात्रियों को खाना का पैकेट और पानी दिया गया। मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को बस द्वारा उनके जिलों के ब्लॉक में बने क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।
सूरत से छपरा आई ट्रेन
छपरा स्टेशन पर शनिवार को सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई। इस ट्रेन में 1206 लोग सवार थे। प्लेटफॉर्म पर मेडिकल टीम ने सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग की। स्टेशन परिसर में यात्रियों को खाना और पानी दिया गया। इसके बाद सभी को बस से उनके जिलों के ब्लॉक में बने क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।
लिंगमपल्ली से 1250 श्रमिकों को लेकर आई ट्रेन
तेलंगाना के लिंगमपल्ली से 1250 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बांका स्टेशन पहुंची। सभी प्रवासियों को मेडिकल जांच के बाद बसों द्वारा उनके प्रखंड के क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया।

You may have missed