December 5, 2025

प्रेमजाल में फंसा कर मुजफ्फरपुर की लड़की को किया किडनैप,पटना-महनार में छापेमारी कर पुलिस ने किया बरामद,दो गिरफ्तार

पटना।राजधानी पटना में बैठे शातिर अपराधियों की एक टीम ने,जिसके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि पूरी टीम सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई है,फेसबुक के जरिए मुजफ्फरपुर से चर्चित स्कूल के संचालक की बेटी को प्रेम जाल में फंसा कर किडनैप कर लिया।हालांकि पुलिस ने ठोस कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद भी कर लिया है।इस हाई प्रोफाइल मामले में पटना तथा मुजफ्फरपुर की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा नगर तथा वैशाली के महनार में छापामारी की।इस दौरान महनार से युवती की बरामदगी हो सकी।

 

 

ताजा वाक्या मुजफ्फरपुर के काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है।जहां एनएच-28 के कनारे मौजूद एक बड़े स्कूल संचालक की बेटी के साथ पहले तो सेक्स रैकेट से जुड़े अपराधी ने फेसबुक के जरिए प्रेमजाल में फंसाया फिर उसे किडनैप कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही लड़की के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।मामला दर्ज होते ही मुजफ्फरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई आरंभ की सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल सर्विलांस के आधार पर कार्रवाई आरंभ की।

इस सेक्स रैकेट तथा अपहरण के मामले की जांच कर रही पुलिस ने संदिग्धों के टावर लोकेशन के आधार पर पटना और महनार इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर युवती को 36 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। साथ ही अपहरण में शामिल दो शातिरों को भी पुलिस ने धर दबोचा। सेक्स रैकेट संचालक आर्यन उर्फ सन्नी के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पटना के बुद्धा कॉलोनी के कृष्णा नगर इलाके के रीना रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 503 में छापेमारी की गयी। आर्यन वहां से लड़की को लेकर निकल चुका था।

पटना के जिस फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी की वहां से पुलिस को सात बोतल शराब भी मिली है। इसके बाद महनार में छापेमारी की गयी। जहां एक खाली और सुनसान मकान से स्कूल संचालक की बेटी को बरामद कर लिया गया।

You may have missed