December 5, 2025

लोकतांत्रिक व्यवस्था विरोधी आदेश को अविलंब वापस ले बिहार सरकार : डॉ. साहनी

पटना। समाहरणालय, मुंगेर (गोपनीय शाखा) के पत्रांक 883/गो.दिनांक 06/05/2020 विषय Covid-19 प्रखंड स्तरीय Quarantine Camp में मीडियाजनों का प्रवेश निषिद्ध करने के सम्बन्ध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजद सह पूर्व सांसद डॉ अनिल कुमार साहनी ने कहा कि यह लोकतंत्र के चौथें स्तंभ पर हमला है।
डाँ साहनी ने कहा कि यह आदेश बिहार सरकार के मुख्य सचिव के अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम के हवाले से है। उन्होंने कहा कि इस आदेश से बिहार सरकार के मानसिकता का पता चलता है वे मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का पहला प्रयास कर रहे हैं ताकि ज़िला प्रमंडल एवं प्रखंड स्तरीय Quarantine Camp में हो रहे घपला का उजागर मीडियाकर्मियों द्वारा न हो जाय, इसीलिए नीतीश सरकार के सह पर इस प्रकार का मीडिया एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था विरोधी आदेश निर्गत किया गया है। डॉ साहनी ने बिहार सरकार को अगाह करते हुए कहा कि नीतीश सरकार इस लोकतांत्रिक व्यवस्था विरोधी आदेश को अविलंब वापस ले, जिससे देश की संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा हो सके।

You may have missed