December 5, 2025

खबरें फुलवारी की : महिलाओं ने किया विरोध, चंदा कर गरीबों की मदद

एपवा के बैनर तले महिलाओं ने किया विरोध
फुलवारी शरीफ। फुलवारी में एपवा की ओर से शाहीनबाग में एनसीआर और सीएए विरोधी अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाली महिला शफूरा के बारे में भाजपा नेता के द्वारा अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध जता रही महिलाओं ने कहा कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा को महिलाओं के अपमान वाली टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाये। विरोध के समर्थन में पहुंचे माले नेता गुरुदेव दास ने कहा कि महिलाओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग और पीएम चुप क्यों हैं। एपवा की महिला सदस्यों ने सरकार से मांग किया है कि कोरोना को देखते हुए तिहाड़ जेल में बंद शफूरा सहित गुलफिशां को तत्काल जेल से रिहा किया जाये। फुलवारी के ईसोपुर अपार्टमेंट, नहरपुरा, नया टोला, नोहसा आदि इलाके में ऐपवा की रौशन खातून, असगरी खातून, अमना खातून सहित बेतौरा में निरमा कुमारी के नेतृत्व में अन्य लोग शामिल होकर विरोध जाहिर किये।

एक दूसरे से चंदा कर गरीबों की मदद


फुलवारी शरीफ। परसा बाजार में नवयुवकों के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच मे राशन सामग्रियों का वितरण किया गया। ये युवक अपने में एक-दूसरे से चंदा वसूली कर पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे बढ़े और जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने में जुट गये। इनमें राहुल, विनय, कल्लू, मोनू, सुमित, परवीन, विवेक, शिवम एवं सन्नी शामिल थे।

You may have missed