लॉक डाउन में सड़क किनारे इकठ्ठे हो सरेआम पी रहे हैं ताड़ी
फतुहा। पटना जिला में कुछ लोगों के द्वारा लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का किस कदर धज्जी उड़ायी जा रही है, इसका जीता-जागता उदाहरण गुरुवार को फतुहा के स्थानीय सोनारु मोड़ के पास पटेल नगर में देखने को मिला। सड़क के किनारे ही खुलेआम लोग इक्कठे होकर ताड़ी खरीद रहे हैं तथा पी रहे हैं। न तो उन्हें पुलिस का भय सता रही है और न ही कोरोना से संक्रमित होने का भय। वे लोग तो सिर्फ मशगूल हैं ताड़ी खरीदकर पीने में। हालांकि गश्ती कर रही पुलिस जानकारी होते ही वहां पर पहुंची लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ताड़ी पीने व पिलाने वालों का मजमा खत्म हो गया। ग्रामीणों की माने तो सुबह-शाम यहां पर ताड़ी पीने व खरीदने वालों की मजलिस लगती है।


