December 5, 2025

एक भी चालकों को आर्थिक मदद मुहैया नहीं करा पाई बिहार सरकार : आप

पटना। आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने मुख्यमंत्री, परिवहन विभाग के सचिव, जिला पदाधिकारी, पटना को पत्र लिख कर 797 आटो चालक, ई-रिक्शा चालकों की सूची सौंपी है। उन्होंने परिवहन सचिव संजय अग्रवाल से आग्रह किया है कि लॉकडाउन में अपनी जीविका खो चुके वाहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की अविलंब आर्थिक मदद की जाए।


बबलू ने कहा कि 24 अप्रैल को परिवहन विभाग द्वारा घोषणा की गई थी कि लॉकडाउन के दौरान परिवहन व्यवसाय से जुड़े आटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों, रिक्शा-ठेला चालकों आदि को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होने से हो रही कठिनाई को देखते हुए वंचित लोगों की मदद की जाएगी। बबलू ने बताया कि बीते 25 अप्रैल को 180 आटो चालकों एवं ई-रिक्शा चालकों की लिस्ट (स्कैन कॉपी) परिवहन सचिव को ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा अब तक एक भी आटो चालक को मदद मुहैया नहीं कराई गई है। जिससे यही पता चलता है कि सरकार का रवैया गरीब विरोधी है या बिहार सरकार का सिस्टम ही पूरी तरह फेल है।
बबलू ने बिहार सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि इससे पहले की लोगों के सब्र का बांध टूटे, सरकार ऐसे लोगों को आर्थिक मदद के साथ अनाज उपलब्ध कराएं। अन्यथा सरकारी उदासीनता से त्रस्त लोग बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

You may have missed