December 5, 2025

गोपालगंज- कटेयां – जमीनी विवाद में दबंगो ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मार पीट कर किया घायल

गोपलगंज।(शैलेश तिवारी)गोपालगंज जिले के कटेयां थाना क्षेत्र के सहजनवा कला गाँव के निवासी हीरा गीरी पिता राज बल्लम गीरी ने कटेयां थाना में शिकायत दर्ज किया है। जिसका कहना है। कि मेरे पट्टी दारों ने मिल कर मुझे एवं मेरे पिता को और मेरी मां को अनजाने में एकाएक हमला कर के मार पीट कर घायल कर दिये हैं। मारने वाली लोगों में अर्जुन गीरी उम्र 20 वर्ष पवन गीरी उम्र 18 वर्ष मधू कुमारी उम्र 21 वर्ष तीनो ब्यास गीरी के पुत्र एवं पुत्री हैं। इसके अलावा मनोहर गीरी उम्र 26 वर्ष पिता इन्द्र देव गीरी ग्यान्ती देवी उम्र 40 वर्ष पति ब्यास गीरी ब्यास गीरी उम्र 46 वर्ष पिता इन्द्र देव गीरी इन सभी लोगों ने मिल कर मेरे पिता बल्लब गीरी और मुझे तथा मेरे बूढी माता उम्र 60 वर्ष तथा मेरी पत्नी को मारकर जख्मी किये कर दिया है। तथा मेरी मां को मार कर हाथ तोड़ दिया है। हम लोगों को जान से मारने की नियत से हमला किया गया है। तथा मेरी पत्नी के कुछ आभूषण भी छीन लिया गया है। हीरा गीरी का कहना है कि मै कटेयां थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया हूँ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed